जयपुर। राजस्थान के बड़े गैंगस्टरों में शुमार आनंदपाल सिंह को शरण देने के मामले में पुलिस गिरफ्त में आई सुबेदार श्रवण सिंह के परिवार की तीन महिलाओं को कोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी। रतनगढ़ एडीजे कोर्ट में श्रवण सिंह के परिवार की तीन महिलाओं ओम कंवर, राजू कंवर व पूनम कंवर की जमानत को लेकर याचिका पेश की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई कर एडीजे जगदीश ज्याणी ने उनकी जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए फैसला सुनाया और जमानत दे दी। इन तीनों महिलाओं को ही श्रवण सिंह व अन्य के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जो न्यायिक हिरासत में थीं। उन पर आनंदपाल को शरण देने का आरोप है। एनकाउंटर के दौरान ये मौके पर मौजूद थीं, बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान इन्होंने कमांडों टीम का विरोध भी किया था।

LEAVE A REPLY