जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सीबीआई से जाँच की मांग करती है. एनकाउंटर की सच्चाई पर आनन्दपाल का परिवार ही नहीं पूरा समाज अंगुली उठा रहा है। सरकार की विश्वसनीयता प्रश्नों के घेरे में है ! हर मोर्चे पर विफल वसुंधरा सरकार ज़्यादा समय तक जनता को अंधेरे में नहीं रख सकती !
देवेंद्र शास्त्री, प्रवक्ता आप राजस्थान के अनुसार आम आदमी पार्टी की चिंता पुलिस कस्टडी में आये किसी आरोपी के अधिकारों की नहीं है लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठे गैरजिम्मेदार लोगों की हरकतों को लेकर है जो पुलिस और दूसरी जाँच एजेंसियों को व्यक्तिगत हित पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। वसुंधरा सरकार के विधायक और मंत्री पूरे सरकारी तंत्र का निजी हितों में भीषण दुरुपयोग करते ही आ रहे हैं। आनंदपाल से जुडी घटना में भी ऐसे ही आरोप लगाए जा रहे हैं। अगर एनकाउंटर सही है तो जांच में सरकार को घबराने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी मानती है की देश में कानून का राज है। इसमें अपराधियों के लिए सजा का प्रावधान किया गया है। लेकिन अपराधी को सजा तक पहुँचने की विधि सम्मत प्रक्रिया है। उस प्रक्रिया को तोड़ने वाला भी अपराधी माना जाएगाए भले ही फिर वो सरकार में बैठा मंत्री हो या फिर पुलिस अफसर।
आम आदमी पार्टी राजस्थान मांग करती है कि प्रदेश में कानून का शासन चलता है ये साबित करने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आनंदपाल के मामले में तत्काल सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए।
आम आदमी पार्टी चेतावनी देती है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में राजस्थान की जनता जब आम आदमी पार्टी की सरकार चुनेगी तो नई सरकार इस एन्काऊटर की सीबीआई जाँच कराएगी।