जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार सुबह जयपुर पहुंचे हैं। अमित शाह से गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की अगुवाई कर रहे आंदोलनकारी नेता और पदाधिकारी मिल सकते हैं। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान राजपूत नेता अमित शाह से मिलने का समय लेंगे। वैसे भी अमित शाह प्रमुख सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
इस मुलाकात के दौरान राजपूत समाज के नेता सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे, साथ ही आनन्दपाल एनकाउंटर मामले के बाद प्रदेश के राजपूत समाज में व्याप्त गुस्से, सरकार और मंत्रियों की गलतबयानी और सांवराद हिंसा के बाद समाज के लोगों की प्रताडऩा को लेकर आपत्ति जताते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंषा को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने की वकालत करेंगे। समाज के नेता यह भी बताएंगे इस मामले के बाद भाजपा के वोटबैंक राजपूत समाज में पार्टी के प्रति आक्रोश है, जिसका खामियाजा कई मंत्रियों व विधायकों को उठाना भी पड़ा है। संभवतया: शनिवार और रविवार को राजपूत समाज का प्रतिनिधिमण्डल अमित शाह से मिल सकता है।