जयपुर,जनप्रहरी एक्सप्रेस डॉट-कॉम। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में आनन्दपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए उनके परिजनों और उनके वकीलों को भटकना पड़ रहा है। अभी तक उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई है। आनन्दपाल की पोस्टमार्टम रिपोटर्स लेने के लिए उनके वकील नागौर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें रिपोर्ट नहीं दी गई है। आनन्दपाल के परिजनों के वकील आनन्दपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए पीएमओ डॉ. राजेन्द्र गौड़ के पास गए।

गौड़ ने मामले में पुलिस अनुसंधान होने के चलते रिपोर्ट देने से इन्कार कर दिया, साथ ही कहा कि पुलिस द्वारा एनओजी लाने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी जा सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने से आनन्दपाल के परिजनों और वकीलों को यह पता नहीं लग पा रहा है कि रिपोर्ट में क्या है और एनकाउंटर में आनन्दपाल की मौत कैसे हुई। आनन्दपाल के परिजन तभी सीबीआई जांच के लिए कोर्ट में जा सकते हैं, जब उन्हें लगे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से एनकाउंटर पर सवाल उठ सकते हैं। गौरतलब है कि आनन्दपाल का दो बार पोस्टमार्टम हुआ है। पहले रतनगढ़ तहसील के सीएचसी में पोस्टमार्टम हुआ था। बाद में परिजनों की आपत्ति और डीजे कोर्ट नागौर के आदेश पर दूसरा पोस्टमार्टम चुरु जिला अस्पताल में हुआ था। जनप्रहरी एक्सप्रेस डॉट-कॉम

1 COMMENT

LEAVE A REPLY