जयपुर। आनन्दपाल एनकाउंटर को आज 17 दिन हो गए हैं। और अभी भी सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। दूसरी तरफ समाज के लोगों का अब भी आनन्दपाल के गांव में पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं आनन्दपाल की मां ने भी सोशल मीडिया के जरिए आह्वान किया है कि 12 जुलाई को सभा ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर आनन्दपाल की मांगों का समर्थन करे। उनकी इस अपील से समाज में एक भावनात्मक संदेश गया है जिससे सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के आने का अंदेशा है। और समाज भी सरकार को यह संदेश देने की कोशिश करेगा कि समाज आनन्दपाल के परिवार की मांगों में उनका समर्थन पूरजोर से कर रहा है तथा इस कठिन घड़ी में हर तरह से उनके साथ है। साथ ही इस सभा में अन्य समाजों से भी लोगों के आने की उम्मीद है जिससे सांवराद में होने वाली सभा में काफी भीड़ देखने को मिल सकती है और सरकार की बैचेनी बढ़ सकती है। पुलिस ने भी अपनी व्यवस्था चाक-चौबन्द कर रखी है तथा हर आने-जाने वाले पर नजर रख रही है तथा हर छोटी से छोटी घटना का फीडबैक अपने आला अधिकारियों को दे रही है जिससे की हालात को काबू में रखा जा सके। सभा होने में अभी दो दिन बाकी है हो सकता उससे पहले सरकार समाज के लोगों से बात करके समाधान निकालने की कोशिश करे और यह भी हो सकता है कि दोबारा बैठक बुलाकर मामले का समाधान निकाला जाए।

LEAVE A REPLY