जयपुर। राजस्थान के बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की एनकाउंटर में हुई मौत का मामला अब दिन प्रतिदिन तूल ही पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां परिजन जहां मामले में सीबीआई जांच सहित अन्य मांगों को माने जाने की स्थिति में आनंदपाल के शव के अंतिम संस्कार पर अड़े हैं।

वहीं प्रशासन की सख्ती भी उसी के साथ बढ़ती जा रही है। सांवराद में राजपूत समाज के बड़े नेता डेरा डाले हुए हैं। श्री करणी सेना के प्रधान संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी, अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, रावणा राजपूत समाज अध्यक्ष रणजीत सिंह सोढ़ाला, दुर्गा सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने परिजनों व समाज के साथ बैठक की। साथ ही अनेक मुद्दों पर चर्चा भी की। इस दौरान सामूहिक रुप से निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार ने यदि उनकी मांगों को नहीं माना तो राजपूत समाज भाजपा का बहिष्कार ही करेगा। इस मौके पर मौजूद समाज के लोगों ने हाथ खड़े कर संकल्प लिया कि अब वे भाजपा को अपना वोट नहीं देंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY