जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद 12 जुलाई को सांवराद में उपद्रव के दौरान गोली का शिकार हुए सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। मृतक सुरेन्द्र सिंह के परिजनों ने सीबीआई जांच कराने से इंकार कर दिया है। इसको लेकर राजपूत समाज का एक प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया व अन्य अधिकारियों से मिले।
इस मामले में उन्होंने कहा कि पहले यह बताया जा रहा था जिस दरम्यान आनंदपाल का एनकाउंटर हुआ, उस समय सुरेन्द्र सिंह वहां मौजूद था। लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि वह वहां पर नहीं था। इस पर सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले में अब कुछ भी नहीं हो सकता है। आनंदपाल एनकाउंटर सहित दोनों प्रकरणों की सीबीआई जांच को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और उसे केन्द्र को भेजा जा चुका है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आनंदपाल एनकाउंटर के बाद उपजे आंदोलनों व सांवराद घटना के बाद पुलिस की जो कार्यवाही की जा रही है, उससे समस्याएं सामने आई। इसको लेकर गृहमंत्री को अवगत कराया गया।
-प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी, राजपूत महासभा अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा, दुर्ग सिंह चौहान, महावीर सिंह सरवाड़ी, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढा, योगेंद्र सिंह कटार, रणजीत सिंह गेदिया, करण सिंह सहित 11 प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दरम्यान प्रमुख सचिव गृह विभाग दीपक उप्रेती एवं एडीजी एनआरके रेड्डी मौजूद थे।
-कालवी ने कहा कि परिजनों की बात बताई
गृहमंत्री से हुई मुलाकात के बाद लोकेन्द्र सिंह कालवी ने मीडिया को बताया कि सुरेंद्र सिंह के परिजन इस प्रकरण की जांच सीबीआई से नहीं कराना चाहते। इसके पीछे कारण जो उभरकर सामने आया वो यह कि पहले यह बात सामने आई थीं कि आनंदपाल के एनकाउंटर के दौरान सुरेंद्र सिंह मालासर में मौजूद था। लेकिन, अब पता चला है कि ऐसा कुछ नहीं था। यही वजह रही कि परिजनों ने सीबीआई जांच कराने से इंकार कर दिया। इस आंदोलन के दौरान जो मामले दर्ज हुए उनकी सूचनाएं सरकार एकत्रित कर रही है। सरकार ने आश्वस्त किया कि इन मामलों को वापस लिए जाने के लिए कानूनी प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।
-कमांडो सोहन सिंह मिल सकती है अस्पातल से छुट्टी
इधर मेंदाता अस्पताल में उपचाराधीन कमांडों सोहन सिंह की हालत में अब तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। उसे आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्अ कर दिया गया है। स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए अस्पताल से जल्द छुट्टी दिए जाने की उम्मीद है।
-सीबीआई को रेफर किए दो प्रकरण, तीसरे में रेफरेंस
सरकार ने 24 जून को मालासर में आनंदपाल एनकाउंटर और 12 जुलाई को उपद्रव के दौरान सुरेंद्र सिंह की मौत से संबंधित मामलों में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय किया था। इन दोनों ही प्रकरणों को केंद्र सरकार को भेज दिया गया। जबकि उपद्रव की घटना को लेकर दर्ज एफआईआर का भी इस नोटिफिकेशन में हवाला दिया है।