जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता नरेन्द्र सिंह भाटी के पुत्र मृगेन्द्र सिंह भाटी आनन्दपाल के गांव सांवराद पहुंचे। वे अपने साथ लगभग 100 गाडिय़ां लेकर पहुंचे, वहां पहुंचकर वे आनन्दपाल के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। गौरतलब है कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री से मांग की थी कि आनन्दपाल एनकाउंटर की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। उन्होंने लिखा था कि जब गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया यह कह चुके हैं सरकार किसी भी जांच को तैयार है तो फिर सीबीआई से जांच करने में घबराने की क्या जरुरत है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जोधपुर राजघराने की पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता केन्द्रीय मंत्री चन्द्रेश कुमारी भी आनन्दपाल के गांव सांवराद पहुंची थी और उनके परिवार की मांगों को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया था।

LEAVE A REPLY