जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर को लेकर बुधवार को हुए उग्र प्रदर्शन की आंच अब राजस्थान के बाहर भी देखने को मिल रही है। यही वजह रही कि प्रदेश में गर्माए आनंदपाल सिंह एनकाउंटर के मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए लिखा कि राजस्थान में आनंदपाल के फर्जी एनकाउंटर पर सीबीआई की मांग मानने में भाजपा को एतराज क्यों हैं? आनंदपाल पर आपराधिक प्रकरण थे तो भी उसे न्यायपािलका के सामने जाने का हक भाजपा कैसे छिन सकती है। वो अधिकार तो आतंकवादी कसाब को भी मिला था। मैं सीबीआई की मांग करने वाले राजस्थान के राजपूत भाईयों और बहनों पर की जा रही ज्यादतियों का विरोध करता हूं। दिग्विजय सिंह ने लिखा मुख्यमंत्री जी अपना अहं और अहंकार छोडि़ए और सीबीआई जांच के आदेश दीजिए। इन्हीं लोगों ने आपको दो बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है। सीएम यदि आदेश नहीं देती है तो राजस्थान के भाजपा राजपूत मंत्रियों को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
दिग्गीराजा ने लिखा कि मैंने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी अनुरोध किया है कि अपना क्षत्रीय धर्म निभाईये और राजस्थान की सीएम पर अपना वीटो लगाइए। बता दें इससे पहले भी कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान की सीएम से परिजनों की मांगों पर विचार कर मामले की सीबीआई जांच के आदेश देने की मांग की थी।