जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर अब लगातार सरकार के लिए गले की फांस ही बनता जा रहा है। परिवार के लोग जहां अपनी मांगों पर अड़े रहे तो पुलिस की ओर से उनकी मांगों के संबंध में कोई सार्थक पहल नहीं हो पाई।
यही वजह रही कि आज 10वें दिन सोमवार को भी आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। इधर आनंदपाल के पैतृक गांव सांवराद में श्रीराजपूत करणी सेना के प्रधान संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी भारी दलबल के साथ पहुंचे। जहां उन्हें बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच सांवराद में प्रवेश कराया गया। इस दौरान उन्होंने आनंदपाल के परिवार से मुलाकात की। साथ ही परिवार व समाज के लोगों के बीच हुई बातचीत के बाद यह तय किया गया कि जब तक मांगें नहीं मान ली जाती। तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।