जयपुर। जेल डीजी अजित सिंह ने कहा कि आनंदपाल का अंतिम संस्कार मानवाधिकार आयोग के निर्देशानुसार किया गया जैसा कि आयोग ने कहा था कि आनंदपाल का एनकाउंटर 24 घंटे में किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि हिंसा फैलाने वाले 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तथा पुलिस द्वारा उनपर मुकदमा दर्ज कराया गया साथ ही कहा कि कई दुकानदार और स्थानीय लोग जिनका इस हिंसा में नुकसान हुआ है वे भी मुकदमा दर्ज करवाना चाहते हैं अभी जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद उन पर अन्य धाराएं लगाई जाएगी। उनसे पूछने पर कि इस हिंसा की जिम्मेदारी किसकी थी तो उन्होंने कहा कि इस रैली का आयोजन करने वालों की जिम्मेदारी थी जिन्होंने इस रैली का आयोजन किया यह उनका दायित्व था कि वो रैली को शांतिपूर्ण ढ़ंग से आयोजित करते। एके-47 के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वो अभी बरामद नहीं हो सकी है।
Home स्पेशल एंड इन्वेस्टीगेशन एक्सक्लूसिव आनंदपाल एनकाउंटर: मानवाधिकार आयोग के निर्देशानुसार किया अंतिम संस्कार: अजित सिंह