जयपुर। 24 जून की रात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को लेकर हुई कार्रवाई के दौरान घायल हुए कमांडों सोहन सिंह की हालत में अब सुधार आ रहा है। कमांडों सोहन सिंह को आईसीयू से अब वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के दौरान कमांडों सोहन सिंह के कूल्हे में गोलियां लगी थी। बाद में उसे एसएमएस अस्पताल लाया गया। जहां उसका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के दौरान उसके खून रुक नहीं रहा था। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी। चिकित्सकों ने बताया कि कमांडों सोहन सिंह की हालत में अब सुधार हो रहा है। उसे आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उसकी सेहत में अब धीरे धीरे में सुधार देखने को मिल रहा है। उसके जल्द स्वस्थ्य होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY