जयपुर। 24 जून की रात चूरू के मालासर में एनकाउंटर के दौरान मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के शव के अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों की मांग को अब लालसोट विधायक डा. किरोड़ीलाल मीणा का भी समर्थन मिला है। विधायक डा. किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम वसुंधरा राजे को इस संबंध में पत्र भी लिखा है। जिसमें उसने परिजनों की सीबीआई जांच को लेकर उठाई गई मांग के मामले में अपनी सहमति जताई है।

विधायक डा. किरोड़ी ने पत्र में लिखा कि राजपूत समाज के लोग आनंदपाल एनकाउंटर प्रकरण को लेकर आंदोलनरत है। वहीं तक की स्थिति को एक पखवाड़े से अधिक का समय बीत जाने के उपरांत भी उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं letterकिया गया है। आनंदपाल के वकील एपी सिंह ने भी कुछ मंत्रियों पर एनकाउंटर का आरोप लगाया है। जो कि एक जांच का विषय है। जबकि परिजनों ने उनके आरोपों की पुष्टि भी की है। ऐसे में अगर यह एक फर्जी एनकाउंटर नहीं है और बड़ा तबका आंदोलन करते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। तो मेरी समझ के अनुसार सीबीआई जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं होगी। आंदोलन पर डटे समाज की लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए सीबीआई से मामले की जांच कराई जाए।

बता दें गैंगस्टर आंनदपाल सिंह के एनकाउंटर को मंगलवार को 18 दिन हो गए हैं। जबकि अब तक आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है तो परिजनों के साथ राजपूत समाज के लोग आंदोलन की राह पर डटे हैं। सरकार से हुई उनकी बातचीत के बेनतीजन ही रहने से मामला सुलझ नहीं पा रहा है।

LEAVE A REPLY