जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच और श्रद्धांजलि देने के लिए 12 जुलाई को सांवराद में हुई सभा के बाद वहां हुई हिंसा, उपद्रव, तोडफ़ोड मामले में नागौर पुलिस ने दो राजपूत नेताओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक महेन्द्रगढ़ हरियाणा की सीमा सिंह भी है। इसके अलावा जयपुर निवासी राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना को भी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।
सांवराद हिंसा में लिप्त दूसरे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस वीडियोग्राफी देख रही है। नामजद 12 नेताओं की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने मकराना और सीमा सिंह को सांवराद में हुई सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने, लोगों को हिंसा के लिए उत्प्रेरित करने, सरकारी सम्पत्तियों में नुकसान पहुंचाने और तोडफ़ोड़ करने, पुलिसकर्मियों पर हमले और हथियार छीनाने के आरोप में पकड़ा है। पुलिस आज इन्हें रिमाण्ड पर लेगी, ताकि दूसरे आरोपियों का पता लगाया जा सके। पुलिस दूसरे आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।