जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए आयोग ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।
इस मामले में आनंदपाल के अधिवक्ता एपी सिंह ने आनंदपाल के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की थी। एडवोकेट एपी सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। इधर सांवराद में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने आनंदपाल के शव को परिजनों के कब्जे से लेकर अंतिम संस्कार कराने को फिलहाल टाल दिया है। वहीं सांवराद में भारी सुरक्ष इंतजाम किए गए हैं।