जयपुर। नागौर जिले के ग्राम सांवराद में आनंदपाल एनकाउंटर के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे राजपूत समाज के लोगों के संख्याबल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी का प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक कार्यक्रम के दौरान करारा जवाब दिया।
प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों व मिस्टर अशोक परनामी से पूछना चाहता हूं कि क्या सांवराद में भीड़ नहीं जुटी। परनामी की आदत खराब है उन्होंने टिवट् किया कि वहां भीड़ नहीं जुटी, सिर्फ 5 हजार लोग जुटे हैं, क्या वहां सिर्फ 5 हजार लोग जुटे। मैं बता देना चाहता हूं वहां 5 लाख लोग जुटे हैं। जबकि वे 5 हजार लोग बता रहे हैं। ये लोगों को भड़काना चाहते हैं।
कहा कि मैं मिस्टर परनामी और भाजपा नेताओं को कह देना चाहता हूं कि राजस्थान का अमन चैन खराब मत करो, वरना गांव और कस्बों में घुसना भूल जाएंगे। वे बच्चे भी हमारे हैं और पुलिस भी। ये राजस्थान के लोग हैं। अब इसमें लालचंद शर्मा को गोली या आरएसी के राजेन्द्र सिंह घायल हुआ, दोनों में अंतर नहीं है। यह राजपूत जाति का आंदोलन नहीं है, यह कानून के तहत अधिकार प्राप्त करने का आंदोलन है।