जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद जहां प्रदेश के विशेषकर शेखावटी क्षेत्र के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। वहीं यह रोष अब प्रदेश के बाहर भी पहुंचने लगे हैं।
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ। इस मैसेज में यह बताया गया कि यूपी के बाहुबली नेता व आनंदपाल के करीबी मित्रों में एक विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) अपने 180 वाहनों के काफिले के साथ सांवराद आ रहे हैं। इस मैसेज के वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने राजा भैया की लोकेशन की जांच कराई तो उनके लखनऊ में होने की बात सामने आई।
लेकिन गुरुवार को भी चर्चाओं का बाजार गर्म ही रहा कि राजा भैया आनंदपाल के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए सांवराद आ रहे हैं और राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर गए हैं। यही वजह रही कि आनंदपाल के घर पर उसके समर्थकों व समाज के लोगों की मौजूदगी बड़ी संख्या में रही। इधर प्रशासन भी राजा भैया के सांवराद आने की सूचना पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन को यह अंदेशा है कि अगर राजा भैया आ गए तो सांवराद, लाडनू, रतनगढ़ सहित शेखावअी क्षेत्र में लोगों के तेवर उग्र न हो जाए।