जयपुर। नागौर के सांवराद में 12 जुलाई को हुई हिंसा-उपद्रव में जिन 12 नेताओं के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए हैं, उन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। खासकर राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, महिपाल मकराना, रणजीत सिंह सोढाला, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा आदि के लिए दबिश दे रही हैं। इन नेताओं की गिरफ्तारी के लिए जयपुर में राजपूत सभा भवन में दो बार पुलिस दबिश दे चुकी है।

शनिवार को तो जबरदस्त हंगामा हुआ। दो-तीन घंटे तक पुलिस सुखदेव सिंह गोगामेडी, रणवीर सिंह व दूसरे नेताओं के होने के अंदेशे के चलते राजपूत सभा भवन रही और उसकी घेराबंदी की। इससे राजपूत नेताओं ने काफी विरोध जताया। समाज के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब बड़े नेताओं लोकेन्द्र सिंह कालवी, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, कांग्रेस प्रवक् ता प्रताप सिंह खाचरियावास आदि ने भी राजपूत सभा भवन में पुलिस के घुसने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार को चेतावनी भरे लहजों में कहा है कि वह हदें पार नहीं करें, अन्यथा समाज भी चुप नहीं बैठेगा। शनिवार को राजपूत नेता गिर्राज सिंह लोठवाडा, लोकेन्द्र सिंह कालवी आदि नेताओं ने एक प्रेसवार्ता रखी थी, जिसमें सुखदेव सिंह व दूसरे नेताओं के आने की सूचना पर पुलिस भी दल-बल के साथ पहुंच गई थी। इससे पहले भी 13 जुलाई को राजपूत सभा भवन से गिर्राज सिंह व दूसरे नेताओं को पकड़कर ले गई थी। जिससे भी राजपूत समाज में भारी रोष है। 12 जुलाई में सांवराद में हिंसा-उपद्रव के बाद सभा में आए लोगों के बारे में पुलिस कई जिलों में पडताल कर रही है। बहुत से वाहन जब्त किए गए और काफी लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। लोगों के आरोप है कि उनके वाहनों के कांच तोड़ दिए गए। भारी नुकसान किया गया है।

LEAVE A REPLY