Gangster Anandpal Singh's encounter case: CBI
Gangster Anandpal Singh's encounter case: CBI

जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में राजपूत समाज संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। समाज प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से समाज और सरकार के बीच हुए समझौते के तहत मांगों के संबंध में कार्रवाई करने की गुहार की। प्रतिनिधियों ने सांवराद सभा और उपद्रव के बाद पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग रखते हुए कहा कि अभी भी पुलिस देवषतापूर्ण कार्रवाई में लगी है। सैकड़ों गाडिय़ां थानों में खड़ी है।

लोग इसलिए नहीं जा रहे हैं कि उन्हें गिरफ्तारी का डर है। कटारिया ने आश्वासन दिया कि पुलिस ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गैंगस्टर आनन्दपाल मामले में जितने भी मुकदमें दर्ज हुए हैं, उनकी सूची ली जा रही है। जल्द ही इन मुकदमों की समीक्षा की जाएगी। सरकार और राजपूत संघर्ष समिति के समझौते के तहत आनन्दपाल और सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मौत की सीबीआई जांच करवाने की अनुशंषा भिजवा दी गई है। दूसरी मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई हो रही है। गृहमंत्री कटारिया से मिलने राजपूत करणी सेना के संंस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी, राजपूत समाज के अध्यक्ष गिर्राज सिंह लोठवाडा, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा, महावीर सिंह सरवडी, दुर्ग सिंह चौहान, करण सिंह, रणजीत सिंह आदि समाज के प्रतिनिधि पहुंचे।

LEAVE A REPLY