जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को 10 दिन बीत जाने के बाद भी उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है। वहीं इस मामले में अब प्रदेश में उबाल ही देखने को मिल रहा है।
विशेषकर नागौर, सीकर, चूरू और आनंदपाल के पैतृक गांव सांवराद में गतिरोध की स्थिति को देखने को मिल रही है। इन सबके बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से अपील की है कि वे इस मामले में पहल करें और गतिरोध को खत्म कराए। पायलट ने कहा कि एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हर कोई इस मामले में अब राज्य सरकार की ओर देख रहा है। ऐसे में सरकार अपने विवेक का इस्तेमाल करे। सीएम राजे हाथ पर हाथ रखना बंद करे और पहल कर समाधान निकाले ताकि गतिरोध को खत्म किया जा सके।