जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल के भाई रुपेन्द्रपाल उर्फ विक्की और देवेन्द्र सिंह उर्फ गट्टू को एसओजी फिर से रिमाण्ड पर लेगी। आनन्दपाल एनकाउंटर से पहले एसओजी ने विक्की और गट्टू गिरफ्तार किया था। इन पर कई आपराधिक मुकदमें है, जिनमें वे लम्बे समय से वांछित भी है। एसओजी ऐसे आपराधिक मुकमदों के संबंध में संबंधित पुलिस थानों से सम्पर्क में है। पुलिस भी इन्हें वांछित मुकदमों में गिरफ्त में लेना चाहती है।

हालांकि उससे पहले ही एसओजी फिर से दोनों को फिर रिमाण्ड पर लेंगी। फरारी में आनन्दपाल और उनके भाईयों ने कहा-कहा फरारी काटी। किन लोगों ने उन्हें संरक्षण दिया। आपराधिक कृत्यों और मामलों में और कौन लोग शामिल रहे, उन सब की पडताल के लिए फिर से रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY