-भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लिखा पत्र, कहा राजपूत समाज के साथ हो रहा है अन्याय
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी ने आनन्दपाल एनकाउंटर मामले और सांवराद सभा के बाद राजपूत समाज को प्रताडि़त करने के मामले में खुलकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आ गए हैं। पूर्व मंत्री और दिग्गज राजपूत नेता देवी सिंह भाटी के बाद राजवी दूसरे बड़े राजपूत नेता हैं, जिन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। इस संबंध में विधायक राजवी ने 21 जुलाई को जयपुर प्रवास पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर इस पूरे मामले से अवगत कराया है।
राजवी ने पत्र में आनन्दपाल एनकाउंटर, एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच के लिए संघर्षरत राजपूत समाज और आनन्दपाल के परिजनों, सांवराद सभा में हिंसा-उपद्रव के बाद राजपूत समाज के लोगों की प्रताडऩा और राजपूत सभा भवन में जबरन पुलिस के घुसने की घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया है कि इन घटनाओं से राजस्थान का राजपूत समाज काफी गुस्से में है और भाजपा सरकार के राज में खुद को उपेक्षित भी महसूस कर रहा है। समाज का यह गुस्सा पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है। पत्र में राजवी ने कहा कि सांवराद सभा और हिंसा के बाद पुलिस राजपूत समाज के लोगों व नेताओं को प्रताडि़त कर रही है।
बारह हजार लोगों पर मामले दर्ज कर लिए। उन्हें धमकाया जा रहा है और गिरफ्तारियां की जा रही है। मेरे विधानसभा क्षेत्र के राजपूत समाज के कार्यकर्ता और उनके परिवार वाले भी भयभीत है। पुलिस के गैर जिम्मेदार बयानों से भी समाज में आक्रोश है। आनन्दपाल के परिजनों के साथ और सभा में गए लोगों के साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया जा रहा है। पुलिस शायद भूल गई है कि किसी अपराधी का परिवार अपराधी नहीं होता है। राजपूत सभा भवन में जबरन पुलिस घुसकर नेताओं व समाज के लोगों को प्रताडि़त कर रही है, जो बर्दाश्त से बाहर है। पुलिस का व्यवहार ऐसा हो रहा है, जैसे पूरा समाज अपराधी हो। यह समाज के साथ असहनीय अन्याय है। पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के अथक प्रयासों से ब्राह्मण, वैश्य, मूल ओबीसी और राजपूत समाज के 90 फीसदी वोट भाजपा से जुड़े और उनके साथ हैं। भाजपा राज में ही राजपूत समाज के साथ अन्याय हो रहा है। समाज खुद को असुरक्षित व ठगा सा महसूस कर रहा है। शासन की गंभीर उदासीनता और लापरवाही के चलते पार्टी का वफादार समाज अलग होने की राह पर है। राजवी ने पत्र में अपील की है कि समाज की मांगों को ध्यान में रखकर इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई करवाई जाए।