जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच को लेकर 12 जुलाई को सांवराद में हुई श्रद्धांजलि सभा के दौरान फायरिंग में मरे मालासार गांव के सुरेन्द्र सिंह राठौड़ प्रकरण में विवाद बढऩे का अंदेशा है। सुरेन्द्र सिंह के पिता कल्याण सिंह ने तो नागौर एसपी को परिवाद देकर इसे हत्या बताया था और उसकी जांच की मांग की थी। पत्र में यह भी कहा था कि सुरेन्द्र सिंह कहता था कि आनन्दपाल एनकाउंटर फर्जी था। उसने आनन्दपाल को पुलिस के सामने सरेण्डर करते देखा था, बाद में उसे मार दिया गया।
उधर, लालचंद शर्मा की शिनाख्त सुरेन्द्र सिंह के रुप में में होने पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावस, राजपूत नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी समेत दूसरे नेता एसएमएस मोर्चरी पहुंचे और उसे उसे श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रताप सिंह और कालवी ने कहा कि सरकार के इशारे पर सुरेन्द्र सिंह का मर्डर हुआ है। आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में वह अहम जानकारी रखता था। इसलिए उसे मार दिया गया है। सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन के लिए चेताया है। समाज के नेताओं ने सुरेन्द्र सिंह के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की है। उधर, आज पोस्टमार्टम के चलते एसएमएस परिसर में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है।