जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल को शरण देने के मामले में गिरफ्तार किए गए श्रवण सिंह, अजीत सिंह और उनके परिवार को जमानत दे दी गई है। रतनगढ़ एडीजे जगदीश ज्याणी ने सुनवाई के दौरान इनकी जमानत मंजूर कर ली है।
गौरतलब है कि 24 जून को जिस दिन आनंदपाल का एनकाउंटर किया गया था। उसी दिन श्रवण सिंह को परिवार सहित आनंदपाल को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। करीब 18 दिन बाद उनकी जमानत मंजूर कर ली गई है। जबकि उसके परिवार की तीन अन्य महिलाओं को पहले ही कोर्ट ने जमानत दे दी थी। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में श्रवण सिंह और उसके परिवार को जमानत मिलना बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।