जयपुर। आनंदपाल के गांव सांवराद में राजपूत समाज के लोगों का पहुंचना जारी है जिसमें समाज के कई दिग्गज और नामचीन लोग भी शामिल है। कुछ दिनों पूर्व जोधपुर राजघराने की वरिष्ठ पूर्व कांग्रेस मंत्री चन्द्रेश कुमारी पहुंची थी तो आज मारवाड़ के पूर्व दिग्गज कांग्रेसी नरेन्द्र सिंह भाटी के पुत्र मृगेन्द्र सिंह और शेखावाटी के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भी आज आनंदपाल के गांव सांवराद पहुंचे। पूर्व में भी दोनों नेता सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।
गौरतलब है कि खाचरियावास ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को खुला चैलेंज दिया था। कांग्रेस की बूथ कमेटियों की बैठक में प्रताप सिंह ने एनकाउंटर का मामला उठाते हुए कहा था कि आनन्दपाल अपराधी था। मुजरिम था, लेकिन उसकी मां, पत्नी और बेटियां सरकार से जवाब मांग रही है। सरकार-पुलिस गोली-लाठी के दम पर आंदोलन को दबाना चाहती है। राजपूत नेताओं को अरेस्ट किया जा रहा है। इसे समाज और कांग्रेस बदार्शत नहीं करेंगी। सरकार उनके परिजनों के बारे में सोचें। लाठी का जोर मत पालें। सरकार एनकाउंटर को सही बता रही हैं तो फिर सीबीआई जांच से क्यों डर रही है। आनन्दपाल के परिजनों की मांगों को वाजिब बताते हुए प्रताप सिंह ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ुनाम लेते हुए कहा कि वे गलतफहमी ना पालें। खाचरियावास ने यह भी कहा था कि आनन्दपाल सिंह अपराधी नहीं बागी था।
Home स्पेशल एंड इन्वेस्टीगेशन एक्सक्लूसिव आनन्दपाल एनकाउंटर: मारवाड़ और शेखावाटी के दो दिग्गज राजपूत नेता एकसाथ सांवराद...