जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजपूत समाज संघर्ष समिति के अल्टीमेटम और समाज के उग्र आंदोलन से राजस्थान सरकार दबाव में आ गई है। मामला बिगड़ता देख सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों को राजपूत समाज के नेताओं से वार्ता और समझाइश में लगाया है।
चर्चा है कि आनन्दपाल के परिजनों से भी दूरभाष से सरकार के प्रमुख नेता ने बात की है, जिसमें मांगों पर सहमति और आनन्दपाल के दाह संस्कार का निवेदन किया है। उधर, आनन्दपाल के परिजनों व संघर्ष समिति की मांगों को लेकर डीडवाना में सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों व राजपूत नेताओं के बीच वार्ता हो रही है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों के संबंध में सहमति जता दी। संघर्ष समिति व राजपूत नेता सरकार से मांगों की सहमति का लिखित में आदेश चाह रहे हैं।
चर्चा है कि जल्द ही सरकार लिखित में सहमति दे सकती है। उधर, डीडवाना-सांवराद में उग्र प्रदर्शन और आंदोलन की सूचना पर सरकार बैकफुट पर आ गई है और मामला हाथ से निकल नहीं जाए, इसके लिए आला अफसरों, नेताओं व मंत्रियों को क्षेत्र में तैनात कर दिया है। पुलिस भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैदी से जुटी हुई और दूसरे जिलों से अतिरिक्त जाप्ता बुलाया है। सांवराद-डीडवाना में हालात तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है।