जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर के बाद सीबीआई जांच की मांग कर रहे राजपूत समाज की ओर से आज बुधवार को सांवराद में रखी श्रद्धांजलि सभा में राजपूत समाज का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही हजारो लोग सांवराद पहुंचने लगे, जो दोपहर तक लाखों तक पहुंच गए।
वाहनों के चलते राजमार्गों और टोल नाकों पर वाहनों की कतारें लग गई। हजारों की तादाद में छोटी-बड़े वाहन सांवराद की तरफ ही आते दिखे।
वाहनों की बढ़ती तादाद के चलते ही किशनगढ़, हनुमानगढ़, सीकर, चुरु, नागौर, बीकानेर के टोल नाकों पर एकबारगी वाहनों को रोकने और टोल वसूलने की व्यवस्था
बंद करनी पड़ी। वैसे भी टोल नाकों पर विवाद के अंदेशे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने टोलनाकों को खुला दिया था, ताकि कोई विवाद नहीं हो। सांवराद में पहुंचे मीडियाकर्मियों के मुताबिक सभा में युवाओं के जत्थे उमड़ते आ रहे थे। राजमार्गों पर सिर्फ राजपूत समाज के लोगों से भरी बसें और चौपहिया वाहन दिख रहे थे। नागौर, चुरु, झुंझुनूं, बीकानेर, हनुमानगढ़, कोटा, जयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही-जालौर
आदि सभी स्थानों से समाज के लोग सांवराद पहुंचे। बड़ी तादाद में वाहनों के आने से टोल नाकों पर वाहनों की बड़ी कतारें लग गई थी। जिसे चलते टोल नाकों से टोल वसूलना बंद करना पड़ा। वहीं सांवराद के आस-पास चैकिंग और नाकेबंदी व्यवस्था को भी एकबारगी हटाना पड़ा।