जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर मामले में राजपूत समाज का तो विरोध प्रदर्शन चल रहा है, वहीं भाजपा में भी इस एनकाउंटर को लेकर बयानबाजी शुरु होने लगी है। भरतपुर जिला भाजपा इकाई के प्रवक्ता ने तो आनन्दपाल सिंह को शहीद का दर्जा दे दिया था, जिसके चलते उन्हें पद से हटाना पड़ा पार्टी को।

अब भाजपा के एक ओर राजपूत नेता ने आज बड़ा बयान दिया है। शेखावाटी क्षेत्र में युवा राजपूत नेता के तौर पर पहचान रखने वाले दुर्ग सिंह चौहान ने आज मंगलवार को सांवरदा गांव में पहुंचकर आनन्दपाल सिंह के परिजनों से मिले। इस दौरान दूसरे राजपूत नेता भी साथ थे। इस मौके पर दुर्ग सिंह चौहान ने आनन्दपाल एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए अपनी ही भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार-पुलिस आनन्दपाल के परिजनों के साथ न्याय नहीं कर रही है। मानवता की सारी हदें तोड़ी जा रही है। परिजनों की एक छोटी सी मांग डिप फ्रीज भी सरकार नहीं दे पा रही है, जो बड़ी शर्म की बात है। सरकार-पुलिस आनन्दपाल के परिवार-परिजनों व शुभचिंतकों को कुचलना चाहती है। दुर्ग सिंह ने बयान में यह भी आरोप लगाया है कि आनन्दपाल को विश्वास में लेकर फर्जी एनकाउंटर किया गया है। उसे विश्वास में लिया। उसके हथियार कब्जे में किए और फिर एनकाउंटर किया है।

फर्जी एनकाउंटर है आनन्दपाल का। दुर्ग सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि चुनावी साल में राजनीतिक फायदे के लिए आनन्दपाल का एनकाउंटर करवाया गया है। सरकार को यह उम्मीद नहीं थी कि यह मामला इतना गंभीर हो जाएगा कि समाज व राजस्थान की जनता सड़क पर उतर जाएगी। राजपूत समाज आनन्दपाल के परिजनों के साथ हैं। सरकार-पुलिस को चाहिए कि वे गुण्डागर्दी ना करें। इस फर्जी एनकाउंटर को छिपाने के लिए पुलिस-सरकार गुण्डागर्दी पर उतर आई है। जब तक आनन्दपाल के परिजनों की मांगों को पूरा नहीं करेगा, तब तक समाज सांवरदा से नहीं उठेगा। सरकार पुलिस के दम पर समाज व लोगों को रोकना चाहती है। गुण्डागर्दी कर रही है। यह सरकार की गुण्डी पुलिस है। सांवरदा में राजपूत समाज के लोगों को आने से रोका जा रहा है। समाज इसे गुण्डागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर गोली खानी पड़ी तो समाज गोलियां भी खाने को तैयार हैं। अगर सरकार नहीं चेती तो समाज भी सड़क पर उतरने से नहीं हिचकेगा।

LEAVE A REPLY