जयपुर। आनन्दपाल सिंह शूटआउट के बाद उसके गांव चुरु के सावरदा और लाडनू में तनाव के हालात है। आनन्दपाल सिंह के शव और दाह संस्कार के लिए वहां हजारों लोग मौजूद हैं। बड़ी तादाद में युवक हैं, जो इस शूटआउट को लेकर ना केवल गुस्से में है, बल्कि इसे फर्जी एनकाउंटर कहकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उधर, परिजनों ने भी आनन्दपाल सिंह का शव लेने से इंकार कर दिया है। उनका आरोप है कि आनन्दपाल को फर्जी तरीके से मारा गया है। वह मामले की उच्च स्तरीय मांग कर रहे हैं और आनन्दपाल सिंह के दोनों भाईयों को बुलाने की कह रहे हैं। पुलिस अफसरों ने परिजनों व परिचितों को समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। ऐसे में आज आनन्दपाल सिंह के शव की अत्येष्टि नहीं हो सकेगी। उधर, शव के इंतजार में हजारों युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। लाडनू हाइवे जाम कर दिया। पुलिस की गाड़ी में तोडफोड की। वहीं राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सावरदा पहुंचे। दूसरे बड़े राजपूत नेताओं के पहुंचने से माहौल तनावपूर्ण है। भारी पुलिस बल तैनात है। लोगों के गुस्से को देखते हुए हालांकि पुलिस बल को दूर रखा गया है।

LEAVE A REPLY