Anandpal Singh, rajkanver, bjp
Anandpal Singh, rajkanver, bjp

जयपुर। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह की मौत के बाद भाजपा सरकार को राजपूत समाज की खासी नाराजगी झेलनी पड़ रही है। यह नाराजगी आज तक बनी हुई है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही जयपुर में राजपूत नेता व करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी की फ्लॉप हुई हुंकार रैली के तौर पर देखा जा रहा है। चर्चा है कि यह रैली सरकार के समर्थन से हो रही थी, जिसकी भनक राजपूत समाज को लगी तो इस रैली से ऐसा किनारा किया कि चालीस हजार कुर्सियों पर मात्र पांच-छह सौ लोग ही दिखाई दिए। राजपूत समाज ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि इस बार वे भाजपा के साथ नहीं है। आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर, चतर सिंह सोढा एनकाउंटर, सावराद सभा के बाद हजारों राजपूत युवाओं पर आपराधिक मुकदमें दर्ज करने, मारपीट और धमकाने के आरोपों से राजपूत समाज काफी उद्वेलित है, साथ ही यह भी आरोप है कि इस राज में राजपूत समाज को तवज्जोह नहीं दी गई, बल्कि समाज के स्वाभिमान और मान को चोट पहुंचाई गई।

आनन्दपाल एनकाउंटर के बाद राजपूत समाज व संगठन आनन्दपाल के परिवार के साथ खड़े हुए हैं। आज भी समाज की सहानुभूति इस परिवार के साथ है। आनन्दपाल सिंह के परिवार ने भी राजपूत समाज के नेताओं व संगठनों की सहायता से भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। भाजपा के खिलाफ वोट देने के लिए आनन्दपाल सिंह का परिवार राजपूत समाज के साथ सर्व समाज के लोगों व प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहा है। जल्द ही सर्व समाज की एक बड़ी बैठक भी आहूत की गई है, जिसमें भाजपा सरकार के खिलाफ सर्व सम्मति से फैसला लिया जाएगा। आनन्दपाल की धर्मपत्नी राजकंवर, माताजी व छोटी बेटी व परिवार के सदस्य सर्व समाज के लोगों से मिल रहे हैं और नागौर जिले में भाजपा के खिलाफ वोट देने की अपील कर रहे हैं।

राजकंवर ने मीडिया से कहा कि मेरे पति आनन्दपाल की हत्या कर दी और उसे एनकाउंटर में मौत होना बता दिया। देवर विक्की और गुट्टू को फर्जी मुकदमें लगाकर जेल में डाल दिया। सावराद में आए लाखों लोगों से मारपीट की गई। झूठे मुकदमे दर्ज कर लिए गए। हमारी जमीनें जब्त कर ली। आज भी हमें प्रताडि़त किया जा रहा है। मेरी बेटी चीनू दुबई में रहती है, लेकिन उस पर भी झूठे मुकदमे दर्ज करके उसे आने नहीं दिया जा रहा है। राजपूत और सर्व समाज ने हमें हमेशा साथ दिया है। अब सर्वसमाज के साथ भाजपा को वोट नहीं देेने की अपील कर रही हूं। उधर, आनन्दपाल परिवार के सक्रिय होने से भाजपा की नींद उड़ गई है। खासकर शेखावाटी क्षेत्र में भाजपा को नुकसान झेलना पड़ सकता है। मारवाड़, मेवाड़ और ढूंढाड में भी बड़ी तादाद में राजपूत है, जो आनन्दपाल परिवार के साथ खड़े हुए हैं। ऐसे में भाजपा का यह बड़ा वोट बैंक इस बार पार्टी को चुनावी नैया को डूबो सकता है। जैसे-जैसे आनन्दपाल सिंह की माताजी, पत्नी और बेटे-बेटी जनसंपर्क पर निकलेंगे, वैसे ही भाजपा के खिलाफ खिलाफत बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY