जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले स्थित मालासर गांव में 24 जून की रात्रि एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। शनिवार को आनंदपाल के शव का दुबारा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। लेकिन अब शव की बेकद्री होना शुरू हो गई है।
इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि शव के डीप फ्रीज में नहीं रखने होने के साथ बर्फ की उपलब्धता नहीं हो पाने कारण शव सडऩे की स्थिति में पहुंच रहा है। ऐसे में पुलिस चाहती है कि जल्द से जल्द शव का पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करा दिया जाए। रविवार को एडवोकेट एपी सिंह डीप फ्रीज लेकर सांवराद पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। इधर अंतिम संस्कार नहीं होने स्थिति में पुलिस आनंदपाल के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के मूड में है। एसपी नागौर पारिस देशमुख ने बताया कि आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार कराने के मामले में परिजनों को जो नोटिस दिया, उसकी मियाद रविवार को पूरी हो गई। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं है। तीन दिन से शव खुले में रखा है। ऐसे में अब पुलिस इस मामले में उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है।
-कोर्ट में पेश होंगे रुपेन्द्र व मंजीत
इधर परबतसर के एसीजेएम कोर्ट से आनंदपाल के दोनों भाईयों रुपेन्द्र पाल व मंजीत की पैरोल याचिका पहले ही खारिज हो चुकी थी। वहीं कोर्ट ने उन्हें 3 जुलाई की तारीख दी थी। ऐसे में आज वे एक बार फिर कोर्ट के समक्ष पेश होंगे। दोनों ही भाई कोर्ट में आनंदपाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने को लेकर याचिका लगा सकते हैं। हालांकि अजमेर की हाई सिक्यूरिटी जेल में बंद दोनों भाईयों को पहले भी पुलिस ने कोर्ट में पेश नहीं किया था। ऐसे में संभावना है कि सोमवार को भी पुलिस उन्हें पेश नहीं करने पर विचार कर सकती है।