जयपुर। राजपूत समाज और आनन्दपाल के परिवार की और से 12 तारीख को बुलाई गई सभा के मद्देनजर सचिवालय में आज गृह विभाग की अहम बैठक हुई, जिसमें राजपूत समाज की प्रस्तावित ऋद्धंजलि सभा को शांतिपूर्वक कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि राजपूत समाज 12 तारीख को श्रद्धांजलि सभा करने जा रहा है । बैठक में आनंदपाल के परिजनों से दाह संस्कार करने की भी अपील गई। करीब 2 घंटे तक सचिवालय में चली इस बैठक में डीजीपी मनोज भट्ट, प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम दीपक उप्रेती, जोधपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया, नागौर एसपी पारिस देशमुख, अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल बैठक में मौजूद रही । गौरतलब है कि आनन्दपाल की मां ने भी सोशल मीडिया के जरिए आह्वान किया है कि 12 जुलाई को सभा ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर आनन्दपाल के परिवार की मांगों का समर्थन करे। उनकी इस अपील से समाज में एक भावनात्मक संदेश गया है जिससे सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के आने का अंदेशा है। जिसके कारण सरकार चिंतित है।

LEAVE A REPLY