जयपुर। राजस्थान के भीनमाल से पूर्व विधायक और जालौर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ.समरजीत सिंह राठौड़ ने आनन्दपाल एनकाउंटर को गलत बताते हुए इसे सीबीआई जांच की मांग की है। राठौड़ ने अपने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए कहा है कि आनन्दपाल का फर्जी एनकाउंटर किया गया है। यह राजनीतिक फायदे के लिए हुआ है। यह मुठभेड़ भाजपा सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है। राठौड़ ने आश्चर्य जताया कि एसओजी और राजस्थान पुलिस ने आनन्दपाल का एनकाउंटर कर दिया, लेकिन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को इस बारे में पता ही नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साबित है कि प्रदेश में भाजपा सरकार किस तरह राजनीतिक षड्यंत्र रच रही है और अपने फायदे के लिए पहले अपराध को संरक्षण देते हैं। फिर मंत्रियों के खुलासे के भय के चलते उनकी फर्जी मुठभेड़ में हत्या करवा दी जाती है। जो कि सरासर गलत है और मानवाधिकारों का हनन है। राठौड़ ने इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY