raahul gaandhee ka peeem modee par hamala, ve bhaarat maata kee jay to karate hain, kaam ambaanee ka karate hain...
Rahul Gandhi, Hindu, PM Narendra Modi, Hindutvawadi

गाजियाबाद. राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी जी-न्यूज के एंकर रोहित रंजन की मंगलवार सुबह नाटकीय ढंग में गिरफ्तारी हुई। शुरुआत छत्तीसगढ़ पुलिस से हुई जो तड़के 5.30 पर रोहित के इंदिरापुरम घर के बाहर पहुंच गई। दरवाजे पर पुलिस देख रोहित ने ट्वीट कर गाजियाबाद पुलिस से मदद मांगी। गाजियाबाद पुलिस ने उनके ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया कि वे मदद के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं। रायपुर पुलिस ने भी एंकर को इन्फॉर्म किया, वो भी ट्वीट के जरिए। कहा कि जांच में सहयोग करें। इस बीच गाजियाबाद के इंदिरापुरम की पुलिस भी रोहित के घर पहुंच गई। वहां रोहित की गिरफ्तारी को लेकर रायपुर और इंदिरापुरम पुलिस के बीच खींचतान चल ही रही थी कि नोएडा पुलिस की एंट्री हुई। नोएडा पुलिस ने कहा कि उनके यहां रोहित के खिलाफ केस दर्ज है, और वह रायपुर पुलिस के सामने रोहित को गिरफ्तार कर ले गई। छत्तीसगढ़ पुलिस ने यूपी पुलिस के खिलाफ गाजियाबाद में लिखित शिकायत की है। रायपुर SP उद्दयन ने कहा, हमारे पास रायपुर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट था। इसके बावजूद गाजियाबाद और नोएडा पुलिस ने गिरफ्तारी में अड़चन डाली। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने दी। आरोपी ने स्थानीय युवक और इंदिरापुरम थाने से पुलिस बुला ली। स्थानीय पुलिस ने हमें आरोपी को नहीं ले जाने दिया। बात बढ़ने पर इंदिरापुरम पुलिस ने कहा कि हम एंकर को थाना लेकर जा रहे हैं। जब हम इंदिरापुरम थाने पर पहुंचे तो वहां आरोपी मौजूद नहीं था। हमने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष इंदिरापुरम को दी है, लेकिन उन्होंने शिकायत कॉपी की रिसीविंग देने से इनकार कर दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस अभी गाजियाबाद-नोएडा में ही डेरा डाले हुए हैं। यूपी पुलिस के कार्रवाई में हस्तक्षेप करने पर रायपुर पुलिस अपने अधिकारियों से बातचीत कर रही है। माना जा रहा है कि रायपुर पुलिस को नोएडा पुलिस की पूछताछ खत्म होने का इंतजार है। जिसके बाद वो अपनी कानूनी कार्रवाई दोबारा से शुरू कर सके।

LEAVE A REPLY