जयपुर। आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए श्री राजपूत करणी सेना की ओर से राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत स्मृति स्थल पर आमरण अनशन करने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर राजपूत समाज के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार से मामले में सीबीआई जांच कराने व सांवराद में आनंदपाल के घर पहुंचे लोगों को रिहा करने की मांग की गई। सभा को राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता व जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह संबोधित करते हुए सरकार से मामले में सीबीआई जांच की मांग की। वहीं वक्ताओं ने मांगें नहीं माने की स्थिति आने वाले चुनावों में आईना दिखा देने की बात कही। वहीं करणी सेना जिला जयपुर अध्यक्ष अजीत सिंह मामडोली, बुनकर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम तंवर सहित 5 अन्य समाज के वरिष्ठ नेता आमरण अनशन बैठे।