जयपुर। चाकसू विधायक की एक टिप्पणी से चाकसू समेत जयपुर के ब्राह्मण समाज में गुस्सा है। विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर चाकसू के कोटखावदा में सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक हुई, जिसमें विधायक की टिप्पणी पर गुस्सा जाहिर करते हुए समाजबंधुओं ने कहा कि विधायक ने अपने कृत्य के लिए माफी नहीं मांगी तो समाज उनके खिलाफ आंदोलन चलाएगा, साथ ही विधायक के कार्यक्रमों व बैठकों का बहिष्कार करेंगे। इसके अलावा चुनाव में विधायक को वोट नहीं देने का बात कही है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि विधायक ने गलत टिप्पणी की और अभी तक समाज से माफी नहीं मांगी है, जिससे समाज में गुस्सा है। विधायक का समाज के प्रति रवैया अभी भी नकारात्मक है।
हरियाणा ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष गंगा सहाय शर्मा ने कहा कि समाज को एकता का संदेश देना चाहिए। समाज ऐसे व्यक्ति का बहिष्कार करेगा तथा सामाजिक कार्यों में आमंत्रित नहीं करेगा। कोटखावदा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि विधायक द्वारा जब तक समाज से माफी नहीं मांगी जाएगी, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो विधायक के पद पर रहते हुए अपनी गरिमा के विरुद्ध जाकर समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करता है, वह समाज से किसी प्रकार की कोई अपेक्षा करने का अधिकारी नहीं है। विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज एकजुट होगा और समाज के खिलाफ बोलने वालों को मौका आने पर जवाब दिया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित समाज बंधुओं ने विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। विधायक के बयान के विरोध में अगली बैठक 15 जुलाई को माधोराजपुरा मंडल में रखी गई है। 16 जुलाई को रेनवाल में बैठक होगी। इन बैठकों का उद्देश्य समाज में जन जागरुकता लाकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में रामअवतार शर्मा, नवल शर्मा, मुकेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण, सूर्यकांत शर्मा, रामराज शर्मा, कमलेश शर्मा, उमा शर्मा शामिल हुर्इं। उधर, विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने मीडिया से कहा है कि उसने ब्राह्मण समाज के लिए कोई टिप्पणी नहीं की है। मुझे पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।