लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेयी ने बुधवार को पार्टी और राज्य विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) पद से इस्तीफा दे दिया। बाजपेयी के इस्तीफे के बाद सपा से इस्तीफा देने वाले एमएलसी की संख्या अब चार हो गई है। सपा के वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेयी बुधवार सुबह करीब11.30 बजे विधान परिषद पहुंचे, जहां उन्होंने सभापति रमेश यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बाजपेयी ने कहा, वह सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की उपेक्षा सेे नाराज हैं। सपा में सभी वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा हो रही है। नेताजी मुलायम सिंह यादव की उपेक्षा की वजह से मैं बहुत ही आहत हुआ हूं और इसी वजह से पाटीज़् पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY