जयपुर/कोटा: फिल्म ‘पद्मावती’ पर विवाद ने आज एक भद्दा मोड़ ले लिया जब इस फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना के एक प्रांतीय पदाधिकारी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जनभावनाएं भड़काने पर शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। महाकाव्य रामायण में ‘सूर्पणखा’ की नाक काटे जाने का उद्धरण देते हुए करणी सेना के नेता महिपाल सिंह मकराणा ने कहा कि क्षत्रिय महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन यदि फिल्म पर रोक नहीं लगायी गयी और दीपिका अपनी भड़काऊ भाषा से जनभावनाएं भड़काने से नहीं रुकती हैं तो राजपूत कार्रवाई करने में पीछे नहीं रहेंगे।
उन्होंने सूर्पणखा प्रकरण का संकेत देते हुए कहा कि जिस तरह रामायण में लक्ष्मण ने किया था, राजपूत उस दिशा में पीछे नहीं रहेंगे। मकराना ने दावा किया कि ऐसी ही भड़काऊ भाषा के फलस्वरुप कोटा में एक सिनेमाघर में तोड़फोड़ की गयी। उन्होंने कहा, ‘‘श्री राजपूत करणी सेना ने दीपिका पादुकोण को भड़काऊ बयान देने से रोकने के लिए उन्हें संदेश दिया है अन्यथा वह नतीजा भुगतें। ’’ दीपिका ने कथित रुप से कहा था कि कोई भी चीज फिल्म का रिलीज नहीं रोक सकती है और यह कि भारत बतौर राष्ट्र पीछे की ओर लौट रहा है।
करणी सेना के इन पदाधिकारी ने कहा कि जब ‘बाहुबली’ जैसी फिल्म क्षत्रियों के साहस का चित्रण कर करोड़ों रुपये कमा सकती है तो क्यों गलत तथ्य पेश कर फिल्मों को भुनाना चाहते हैं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पद्मावती जैसी फिल्मों के पीछे कौन लोग हैं जो ऐसी फिल्मों में पैसा लगा रहे हैं।’’ इसी बीच, पूर्व सांसद और कोटा राजपरिवार के सदस्य इज्याराज सिंह ने इस फिल्म के संदर्भ में राजपूत समुदय की संवेदनाओं का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने से जनसंवेदनाएं आहत हुई हैं।