Anis Bazmi is working on films based on social issues and love stories.

मुंबई। ‘‘नो इंट्री’’, ‘‘वेलकम’’ और ‘‘सिंह इज किंग’’ जैसी हास्य प्रधान फिल्मों के निर्देशक अनीस बज्मी अब अन्य शैली की फिल्मों पर काम कर रहे हैं। बज्मी की आखिरी फिल्म ‘‘मुबारकां’’ थी जिसमें अर्जुन कपूर और अनिल कपूर ने अभिनय किया था। बज्मी अभी चार स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में बज्मी ने कहा, ‘‘मैं तीन-चार स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं, वे सभी एक दूसरे से भिन्न हैं। एक कामेडी फिल्म है जो मल्टी स्टारर होगी, एक फिल्म सामाजिक विषय पर आधारित है, एक लव स्टेारी है और एक कामेडी-ड्रामा है।’

’ उन्होंने कहा, ‘‘एक लेखक और निर्देशक के रूप में मैंने हर तरह की फिल्में बनायीं। लेकिन बीच में मेरी कुछ फिल्में कामयाब नहीं हुयीं। उसके बाद मैंने लगातार कुछ कामेडी फिल्में बनायीं। इससे हर किसी ने सोच लिया कि मैं सिर्फ कामेडी में ही अच्छा हूं। मैं हर शैली में फिल्म बनाने में सहज हूं।’’ उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बहुत खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि वह इन फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY