बलरामपुर. उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में एक पत्रकार का खून से लथपथ शव आज सड़क के किनारे पाया गया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने यहां बताया कि एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार अंजनी मौर्य (35) कल सुबह मोटरसाइकिल से अपने घर से निकले थे, मगर देर रात तक घर नहीं लौटे।
आज सुबह उनका खून से लथपथ शव हर्निडीह इलाके के पास सड़क किनारे पाया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता लगा है कि मौर्य का जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद था। बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच की जा रही है।