झालावाड़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर गुरुवार के झालावाड़ इकाई ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत रावनगुराडी, तहसील गंगधार में एएनएम संगीता राठौर को परिवादी से 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को परिवादी से शिकायत दी कि उसके पिछले पांच माह में किए गए कार्यों की उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने, रिकार्ड सही करने, टीकाकरण कार्य के क्लेम के लिए ऑनलाईन चढ़ाने एवं मानदेय राशि का भुगतान करने की एवज में संगीता राठौर एएनएम 60 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। एसीबी कोटा के उपमहानिरीक्षक पुलिस कल्याण मल मीणा के सुपरविजन में एसीबी की झालावाड़ इकाई के एडीशनल एसपी भवानी शंकर मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। सीआई रमेश आर्य एवं टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए संगीता राठौर पत्नी संजय राठौर निवासी कुण्डला रोड, ईदगाह के सामने, चौमहला, झालवाड़ हाल ए.एन. एम. ग्राम पंचायत रावनगुराड़ी तहसील गंगधार को परिवादी से 40 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपित से पूछताछ जारी है। प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
- अजब गजब
- शासन-प्रशासन
- एसीबी
- करियर
- कर्मचारी संघ
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर