Annakoot festival in Akshardham temple: Thakur ji used to enjoy 801 dishes of all four directions

जयपुर। वैशाली नगर स्थित श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर परिसर में गौवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम के विभिन्न प्रकार के 801 भारतीय व्यंजनों का भोग ठाकुर जी को अर्पित किया गया। मंदिर के कोठारी पू. राजेश्वर स्वामी एवं अन्य संतों व हरिभक्तों के सानिध्य में ठाकुर जी को भोग अर्पण किया गया। व्यंजनों में प्रमुखता से राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ दूध एवं दुग्ध पदार्थों, फलों, अनाज से बने पारंपरिक भारतीय व्यंजनों के अलावा पास्ता, केक, नूडल्स सरीखे पाश्चात्य खाद्य भी झांकी में आकर्षक तरीके से सजाए गए। इस महोत्सव में हजारों की तादाद में आए हुए भक्तगणों ने अन्नकूट की झांकी का दर्शनों का लाभ लिया व भोजन प्रसादी ग्रहण की। दर्शन व्यवस्था, आगन्तुक भक्तों के वाहन पार्किंग व जूते-चप्पल रखने से लेकर भोजन प्राप्त करने की व्यवस्था संतों, हरिभक्तों कार्यकतार्ओं द्वारा सुव्यवस्थित एवं समर्पित भाव से की गई थी। इस अवसर पर बालमण्डल द्वारा व्यसन मुक्ति के लिए एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें नशे से होने वाली बीमारियों व नुकसान के बारे में आगन्तुकों को विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पूर्व दीपावली के दिन सामूहिक चैपड़ा पूजन एवं लक्ष्मी पूजन भी किया गया। कार्यकतार्ओं का समर्पण भाव देखकर आगन्तुक भक्त भाव-विभोर हो गए।

LEAVE A REPLY