जयपुर। 24 जून को राजस्थान के चूरू जिले स्थित मालासर गांव में प्रदेश के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के मामले में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश के दिग्गज राजपूत नेता दिग्विजय सिंह का एक बड़ा बयान समाने आया है।

गुरुवार को आनंदपाल एनकांउटर के मामले में पहली बार मीडिया के समक्ष बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजपूत समाज ने भाजपा व सीएम वसुंधरा राजे का चुना। अब उनकी मांगों को आखिर क्यों नहीं सुना जा रहा है। आनंदपाल यदि एक असामाजिक तत्व था तो उसे अदालत सजा देती। पुलिस को उसका गलत तरीके से एनकाउंटर करने का अधिकार नहीं है। इसको लेकर आज राजपूत समाज उद्वेलित है। राजपूत समाज की साधारण सी मांग है कि एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराई जाए। यदि एनकाउंटर सही है तो फिर सरकार क्यों घबरा रही है?

उन्होंने कहा कि अगर एनकाउंटर गलत है तो ऐसे लोगों को गिरफ्तार करते अदालत सजा देती। आनंदपाल के वकील सीएम व डीजीपी से कह चुके थे कि आनंदपाल सरेंडर करना चाहता है। उसे इजाजत दी जाए। उसको डर था कि उसकी हत्या करा दी जाएगी। उसकी हत्या का प्रयास बीकानेर जेल में हुआ। आज प्रदेश में अप्रिय स्थिति बनी हुई है। कई दिन बीतने के बाद भी उसका दाह संस्कार नहीं हुआ है। गांव में लोगों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन व भाजपा शासन ने हर तरह से झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। हम इसका विरोध करते हैं, मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

1 COMMENT

  1. सरेंडर तो करना चाहता था पर कुशासन मे तो उसे जेल मे व बाहर मारने के ही प्रयास किये गये ।
    जेल मे आनंदपाल को मारने हेतु हथियार कैसे पहुंचे
    क्यों जांच नही करवाती बीजेपी
    अब बेचारे को सरेंडर के वक्त धोके से मार दिया

LEAVE A REPLY