नई दिल्ली। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के मुताबिक चार फरवरी से मतदान की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। पांच राज्यों में चुनाव के बाद 11 मार्च को सभी की मतगणना और परिणाम जारी किए जाएंगे। गोवा (40 सीटें) और पंजाब (117 सीटें )में 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी और इन दोनों राज्यों में 4 फरवरी को मतदान होगा। इसी तरह उत्तराखंड (70 सीटें)में 20 जनवरी से नामांकन और 15 फ रवरी को मतदना होगा। मणिपुर (60 सीटें) में 8 फरवरी को नामांकन और 4 मार्च को मतदान होगा। इसी तरह उत्तरप्रदेश में कई चरणों में मतदान होगा। पहला चरण सत्रह जनवरी से नामांकन प्रक्रिया के साथ शुरु होगा और 11 फरवरी को मतदान होगा। दूसरे चरण का 14 फरवरी को, तीसरे चरण का 19 फ रवरी और चौथा चरण का मतदान 23 फ रवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण का मतदान 4 मार्च को होगा। जैदी ने बताया कि गोवा विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017, मणिपुर का 18 मार्च 2017, पंजाब 18 मार्च 2017, उत्तराखंड का 26 मार्च 2017 और उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई 2017 को समाप्त हो रहा है।
– चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशी की फोटो
जैदी के मुताबिक, ईवीएम में इस बार चुनाव चिह्न के साथ प्रत्याशी की तस्वीर भी लगाने की व्यवस्था की गई है। यह भी व्यवस्था रखी गई है कि वोट किसे दिया गया है। इसके लिए एक स्लिप भी निकलेगी। पोस्टल बैलेट की जगह इस बार ई-वोटिंग की व्यवस्था की गई है। पांच राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। 1.85 लाख वोटिंग स्टेशन होंगे। ईवीएम का प्रयोग सभी राज्यों में होगा। सभी मतदाताओं को फ ोटो वाली वोटर स्लिप दी जाएगी। आयोग इस बार वोटर गाइड का प्रयोग करेगा, जिसके जरिए सभी को मतदान के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है, के बारे में बताया जाएगा। उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में प्रत्याशी 28 लाख जबकि गोवा और मणिपुर में 20 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे।