Electric-current
– सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर के तारनपुर गांव की घटना, हाईवोल्टेज से घरों में करंट, कई लोग झुलसे
जयपुर। जयपुर के शाहपुरा में टांसफार्मर में ब्लास्ट से चौदह जनों की मौत के बाद अब फिर से डिस्कॉम की लापरवाही सामने आई है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर के तारनपुर गांव के कई घरों में करंट दौड़ने लगा। करंट की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। गंभीर रुपए से झुलसे पति-पत्नी की मौत हो गई।
राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है घायलों का।
इस घटना से गुस्साए लोगों ने कोटा-टोंक राजमार्ग में पेड़-पत्थर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस और बिजली निगम के अफसर पहुंचे। लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने और मुआवजा नहीं दिए जाने तक आंदोलन की बात कही है। आज सुबह तारनपुर गांव के घरों में अचानक बिजली का करंट दौड़ने लगा। दीवारों, दरवाजों और खिड़कियों में करंट आने लगा। जो भी करंट की सम्पर्क में आया, वो झुलस गया और कुछ तो बेहोश हो गए। यह देख गांव में हाय-तौबा मच गई। आनन-फानन में बिजली काटी गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक गंभीर झुलसे दम्पत्ति की मौत हो गई। कुछ की भी गंभीर स्थिति है। कलक्टर व दूसरे अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि खातोलाई में टांसफार्मर विस्फोट से दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए थे। आग उगलते गरम तेल लोगों पर गिरा, जिससे कई गंभीर झुल गए। चौदह जनों की मौत हो चुकी है। आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायल है।

LEAVE A REPLY