Pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की ओर से अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए नामित शाहिद खान अब्बासी ने अवैध संपत्ति रखने के आरोप का खंडन करते हुए विपक्षियों को वित्तीय अनियमितता साबित करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि ‘जो भी मेरे खिलाफ टिप्पणी दर्ज करना चाहता है, वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है।Ó अखबार डॉन के मुताबिक, शाहिद खान अब्बासी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान से राजधानी में मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नवाज शरीफ को अयोग्य करार दिए जाने पर बात करते हुए पूर्व पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, कानूनी मामलों की मेरी समझ के अनुसार इकमा रखने में कोई नुकसान नहीं है, यह सिर्फ एक वीजा है, लेकिन आजकल कानूनों का जिन तरीकों से व्याख्या हो रही है, पहले नहीं होती थी। उन्होंने कहा, मैंने अपनी सभी जायदाद का खुलासा कर दिया है और उसका ब्योरा पाकिस्तान गजट में साया किया गया है। इसलिए जो मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, उन्हें पहले अपने काम की जांच करवानी चाहिए। प्रधानमंत्री को पद से हटाए जाने में सेना की संलिप्तता की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर अब्बासी ने कहा, देश में दो पहलू नहीं हैं, हम सभी एक हैं और एकजुट होकर देश की बेहतरी के लिए काम करेंगे। इससे पहले पीएमएलएन ने शनिवार को नवाज शरीफ की अगुवाई में हुई बैठक में उनके छोटे भाई शाहबाज शरीफ के संसद में पार्टी का नेता बनाने का फैसला लिया गया। साथ ही यह फैसला भी लिया गया कि शाहबाज के संसदीय दल का नेता चुने जाने तक अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शाहिद खान अब्बासी कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY