जयपुर। 24 जून को चूरू के मालासर में हुए आनंदपाल सिंह एनकाउंटर के मामले में एडवोकेट एपी सिंह एक प्रतिनिधि मंडल के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम से मिले।
इस दौरान अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम को सौंपे गए अपने ज्ञापन में एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि आनंदपाल सिंह एनकाउंटर के बाद आनंदपाल के पैतृक गांव सांवराद में पुलिस व सरकार उसके परिवार की महिलाओं व बच्चों पर क्रूरता कर रही है। इस दौरान उन्होंने सांवराद में एनकाउंटर के बाद पनपे हालातों को विस्तार से बताया। उन्होंने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए आयोग से मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में उनके साथ गीता चौहान, एचएन सिंह, प्रतिमा रानी, महेंद्र सिंह तंवर व शिवनंदन वत्स मौजूद थे। बता दें राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष प्रकाश टाटिया ने आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार कराने के मामले में स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को तलब किया है। मामले में सुनवाई 12 जुलाई को होनी है।