जयपुर। राजस्थान के एपीएल परिवारों को भी एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं मिलेगा। बीपीएल परिवारों को पहले से ही एक रुपए में गेहूं देने के आदेश हो चुके हैं। कांग्रेस घोषणा पत्र में भी बीपीएल को एक रुपए में गेहूं देने का वादा किया था। राजस्थान के डिप्टी सीएम एवं ग्रामीण विकास मंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट पर यह जानकारी दी है। इस फैसले से लाखों परिवारों को फायदा मिलेगा।
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने भी बीपीएल परिवारों के साथ एपीएल परिवारों को एक रुपए किलो में गेहूं देने की घोषणा की थी। बीपीएल को दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं मिल रहा है। जल्द ही इसे एक रुपए किलो कर दिया जाएगा।