घर बैठे कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए नवाचार करते हुए आम नागिरकों की सुविधार्थ, पारदर्शिता एवं कार्यप्रणाली में एकरूपता के लिए जेडीए, सहकारी समिति एवं निजी खातेदारी की अनुमोदित योजनाओं के भूखण्ड के पट्टे के लिए 27 नवम्बर से ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बताया कि ऑनलाईन सुविधा के तहत आवेदक ऑनलाईन आवेदन स्वयं के स्तर पर जविप्रा वेबसाईट http://jda-urban-rajasthan-gov.in के माध्यम से आवेदन करने के पश्चात नागरिक सेवा केन्द्र में मूल दस्तावेज सलाहकार को चैक करवाने के लिए उपस्थित होना पडे़गा।उसके बाद आवेदक प्रकरण दर्ज करवा सकेगा। साथ ही जिन आमजनों को ऑनलाईन माध्यम से आवेदन करने में परेशानी या असमर्थता प्रतीत होती है, वह आवेदक सम्बन्धित सेवा हेतु मूल दस्तावेज लेकर नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।
श्री रविकांत ने बताया कि सलाहकार द्वारा आवेदक के दस्तावेज सही पाये जाने पर प्रकरण ऑनलाईन दर्ज कर लिया जावेगा। नागरिक सेवा केन्द्र पर प्रकरण दर्ज होने के पश्चात प्रकरण में प्रगति एवं निस्तारण की समस्त जानकारी आवेदक को एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी एवं आवेदक ऑनलाईन भी आवेदन की प्रगति देख सकता है। प्रक्रिया के दौरान आवेदनकर्ता को कमिया पूरी करने के लिए ऑनलाईन समय देकर बुलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जन समस्याओं के त्वरित एवं उनके समयबद्ध निस्तारण के उद्देश्य से जेडीए में एक आधुनिक कम्प्यूटीकृत नागरिक सेवा केन्द्र स्थापित है। जेडीए द्वारा आम नागरिको को नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से नाम हस्तांतरण, नाम प्रतिस्थापन एवं लीजमुक्ति प्रमाण पत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऑफलाईन आवेदन बन्द करते हुये पूर्व में इन तीनों सुविधाओं को ऑनलाईन किया जा चुका है। नागरिक सेवा केन्द्र में जेडीए, सहकारी समिति एवं निजी खातेदारी की योजनाओं की योजनाओं के भूखण्डों के पट्टे हेतु आम नागरिको द्वारा ऑफलाईन आवेदन किए जाते थे।