-सीएम भजनलाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे
जयपुर. भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय बने सभी बोर्ड, निगम, आयोग, टास्क फोर्स, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों को भंग कर दिया है। इनमें मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों की सेवाओं को भी समाप्त कर दिया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर लगभग सहमति बन गई है। रविवार शाम को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मंत्रिमंडल को लेकर करीब डेढ़ घंटे बैठक चली। बताया जा रहा है कि पहले चरण में करीब 15 से 17 मंत्री बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार रविवार को दिल्ली पहुंचे थे। उनके साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी गए हैं। जेपी नड्डा के आवास पर बैठक से पहले तीनों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। नड्डा के यहां चली बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया सहित प्रदेश बीजेपी के अन्य नेता मौजूद थे। बैठक में मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे लोकसभा चुनावों में पार्टी को फायदा मिल सके। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। वहीं, भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय बने सभी बोर्ड, निगम, आयोग, टास्क फोर्स, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों को भंग कर दिया है। इनमें मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों की सेवाओं को भी समाप्त कर दिया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। मंत्रिमंडल में अनुभव और युवा का मिश्रण देखने को मिल सकता है। इससे पहले, शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की थी। वहीं, शपथ लेने के बाद से ही भजनलाल सरकार एक्शन मोड में है। पेपर लीक माफिया को खत्म करने के लिए गठित एसआईटी की कमान एडीजी वीके सिंह को सौंपी गई है। साथ ही एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स को लीड करने की जिम्मेदारी शनिवार को एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन को दी गई। इसके साथ ही 4 आईएएस और एक आईएफएस को सरकार ने एपीओ कर दिया। सीएम भजनलाल ने रविवार सुबह जयपुर के जगतपुरा में हाफ मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। शर्मा ने युवाओं से कहा कि वे स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें।पेपर लीक माफिया को खत्म करने के लिए गठित एसआईटी की कमान एडीजी वीके सिंह को सौंपी गई है। साथ ही एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स को लीड करने की जिम्मेदारी शनिवार को एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन को दी गई। इसके साथ ही 4 आईएएस और एक आईएफएस को सरकार ने एपीओ कर दिया।
– मुख्यमंत्री भजनलाल ने वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन का किया फ्लैग ऑफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करती वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन रविवार को जगतपुरा में आयोजित हुई। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सुबह 7 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने हजारों धावकों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। शर्मा ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए। यह मैराथन रन फॉर जीरो हंगर के महत्वपूर्ण उद्देश्य से हो रही है। इस आयोजन में 12 हजार से अधिक धावकों को एकजुट किया गया है। इससे एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। हम सभी को मिलकर इस संकल्पना को साकार करना होगा। मैराथन में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 किमी की कूल रन और 5 किमी. की ड्रीम रन कैटेगरी में धावकों ने दौड़ पूरी कर फिटनेस और एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर वेदांता समूह व आयोजन से जुड़ी प्रिया अग्रवाल हेब्बर, आकर्ष हेब्बर, डॉ. स्टीव मूर, अरूण मिश्रा और डॉ. मनोज सोनी सहित कई लोग उपस्थित रहे। प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा कि मैराथन शक्ति का प्रमाण है सकारात्मक बदलाव के लिए रनर्स समुदायों का एक साथ आना। यह न केवल फिटनेस और स्पोर्ट्स एक्ससेलेंस का उत्सव है, बल्कि हमारे दिल के करीब जीरो हंगर के लिए लोगों को एकजुट करने का एक तरीका भी है। चेयरमैन अनिल अग्रवाल का सपना है कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए। मैराथन में वीपीसीएचएम के ब्रांड एंबेसडर भारतीय पैरालंपिक जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी, पद्म भूषण, देवेंद्र झांझरिया और फिनोवा कैपिटल के एमडी मोहित साहनी सहित कई मशहूर हस्तियां उपस्थित रहे। एनीबडी कैन रन के संस्थापक डॉ. मनोज सोनी ने कहा कि सभी रनर्स को फिनिशर मेडल प्रदान किए गए। फिनिशर मेडल, राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी खदानों से प्राप्त शुद्ध और उच्चतम श्रेणी के जिंक से बने है, जो वेदांता समूह की एक इकाई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से उत्पादित किए जाते है।
- अजब गजब
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- भाजपा
- मस्त खबर
- समाज
- सीएमओ राजस्थान